अक्सर लोगों को कार या बस में सफर के दौरान में जी मचलाने और उल्टी (Tips To Prevent Motion Sickness) की शिकायत होती है, जिसे मोशन सिकनेस कहते हैं.।यह कोई बीमारी नही बल्कि यह एक अवस्था है जिसमे motion में आने पर हमारे दिमाग को हमारी आंख ,कान ओर त्वचा से अलग अलग सिग्नल मिलने लगते है जो हमारा नर्वस सिस्टम समझ नही पाता और उसके कारण हमें चक्कर,उल्टी और जी मचलाना आदि जैसी परेशानियां होने लगती हैं और हमारा अच्छा खासा सफर का आनंद भी खराब हो जाता है ।
इसके लिए हमे हमारे मित्र और सम्बन्धी कुछ ऐसे उपाय बताने लगते है जो 100% कारगर साबित हो यह जरूरी नही जैसे पीछे की सीट पर न बैठना,सफर में किताबें न पड़ना अथवा खाली पेट सफर न करना इत्यादि ।ये उपाय कुछ देर के लिए ही काम करते है अथवा कितना सफल सिद्ध होंगे ये व्यक्ति विशेष पर निर्भर करते है।
परन्तु एक ऐसा रहस्यमय उपाय जो समय के साथ साथ लुप्त हो गया ,जो हमारे घर के डॉक्टर यानी हमारे दादा दादी बताया करते थे ओर वो नुस्खा है अमृत धारा और खांड़ के मिश्रण से बनी रामबाण घरेलू औषधि।राम बाण इसलिए क्योंकि यह एक ही तीर से कई निशाने साध सकती है।
जी हां,जानकर आश्चर्य होगा परन्तु यह 100% सत्य है। यदि 100% सही फार्मूले से और बिना केमिकल से बनी अमृत धारा और शुद्ध केमिकल रहित खांड़ का मिश्रण किसी सफर में जाने से पहले लेने से अथवा सफर के दौरान ले लेने से सफर में होने वाली उल्टी ,चक्कर आदि से छुटकारा मिल जाता है और इस motion sickness नामक रोग का शमन हो जाता है।
जहां एक ओर अमृत धारा पेट दर्द,गैस,बदहजमी,पेट दर्द जैसी अनेक बीमारियों के इलाज में सहायक है तो खांड़ जो चीनी नामक जहर का सर्वोत्तम विकल्प है ,पेट के लिए अत्यंत ठंडी ,प्राकृतिक,मिठास और पोषक तत्वों से भरपूर है और इन दोनों के मिश्रण से ही वह औषधि तैयार होती है जो आपको इस motion sickness जैसी परेशानियो से राहत दिल सकती है।
लेने की विधि: सफर से पहले और सफर के दौरान एक चम्मच शुद्ध केमिकल रहित आर्गेनिक खांड़ में किसी 100 % प्रामाणिक अमृतधारा की 2 से 3 बूंद ले लेवें।